Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ होते ही बदल गया वनडे का बादशाह, भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ होते ही बदल गया वनडे का बादशाह, भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज, देखें टॉप-10 लिस्ट
न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ होते ही बदल गया वनडे का बादशाह, भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज, देखें टॉप-10 लिस्ट

India Number 1 ODI Team: टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को तीसरे वनडे में 90 रनों से हरा कर नंबर 1 टीम बन गई है। इंदौर के होल्कर मैदान (Holkar Stadium) पर टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतकों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए थे।

रोहित के बल्ले से 101 तो वहीं गिल के बल्ले से 112 रन निकले। जवाब में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के 138 रनों के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.2 ओवर में 295 के स्कोर पर धराशाई हो गई। शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadv) ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप

इंदौर में 90 रनों की जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसके पहले मेजबानों ने हैदराबाद में 12 और रायपुर में 8 विकेट से कीवियों को पराजित किया था। वनडे इतिहास में ये तीसरा मौका है, जब भारत ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया।

ये भी पढ़ें | Rohit Sharma Century: सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, डिविलियर्स-गेल को पछाड़ा

इस सीरीज के अलावा टीम इंडिया ने साल 1988 और 2010 में भी ब्लैक कैप्स का पूरी तरह से सफाया किया था।

भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज

न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ होते ही बदल गया वनडे का बादशाह, भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज, देखें टॉप-10 लिस्ट
भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज

3-0 से सीरीज फतेह करते ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गया गया है। इसके पहले नंबर वन वनडे टीम का तमगा अंग्रेजों के पास था। अब इंग्लैंड 113 रेटिंग लिए दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

114 पॉइंट्स के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर विराजमान हो गई है। जबकि सीरीज शुरू होने के पहले 117 अंकों के साथ नंबर 1 का ताज पहने भारत पहुंची न्यूजीलैंड की टीम अब चौथे स्थान पर फिसल गई है। उनके 111 अंक रह गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (112) तीसरे पायदान पर है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें