Rohit Sharma Century: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) तीसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ दिया है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में रोहित और गिल ने टीम इंडिया को दमदार शुरुआत देते हुए 200 प्लस रनों की ओपनिंग की साझेदारी की। हिटमैन के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शतक पूरा किया।
रोहित हिटमैन के 30 वनडे शतक पूरे
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक पूरा किया। उन्होंने 85 बॉल में 101 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 छक्के और 9 चौके निकले। बता दें कि ये उनका 241वां वनडे हैं, जिसमें उन्होंने 48.91 की औसत से 9782 रन बना लिए हैं। 30 शतक अलावा उनके खाते में 48 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
101 रनों के इस धमाकेदार शतकीय पारी के साथ ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले और 46 शतकों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ: रोहित हिटमैन ने लगाई छक्कों की झड़ी, तोड़ा जयसूर्या का महारिकॉर्ड, टॉप-3 में मारी एंट्री
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 49
विराट कोहली- 46
रोहित शर्मा- 30
रिकी पोंटिंग- 30
सनथ जयसूर्या- 28
डिविलियर्स और गेल को पीछे छोड़ा
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है।
डिविलियर्स ने कप्तान के तौर पर 124 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 135 सिक्स मारे थे। जबकि गेल ने 90 मैचों में 134 छक्के अपने नाम किए थे। लेकिन रोहित ने 77 मैचों में 138 छक्के उड़ाते हुए इन दोनों दिग्गजों से आगे हो गए हैं।