Search
Close this search box.

IND vs SL: 3-0 से सीरीज जीतने के लिए रोहित ने उतारी दमदार प्लेइंग-11, किए 2 बड़े बदलाव

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL: 3-0 से सीरीज जीतने के लिए रोहित ने उतारी दमदार प्लेइंग-11, किए 2 बड़े बदलाव
IND vs SL: 3-0 से सीरीज जीतने के लिए रोहित ने उतारी दमदार प्लेइंग-11, किए 2 बड़े बदलाव

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL 3RD ODI: विराट कोहली के निशाने पर विश्व कीर्तिमान, इतने रन बनाते ही बन जाएंगे विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज

गौरतलब हो कि टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है। इस स्थिति में आज का मुकाबला जीतकर भारत के पास श्रीलंका का चौथी बार क्लीन स्वीप करने का अवसर है। इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही भारत एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 96 वनडे जीतने वाली टीम भी बन जाएगी।

प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ उतरा है भारत

इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को तीसरे मैच से आराम दिया गया है। दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिला है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव

श्रीलंका की टीम भी तीसरा वनडे 2 बदलाव के साथ खेल रही है। धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेल्लालगे के स्थान पर आशेन बंडारा और जेफ़रे वैन्दरसे को लाया गया है।

अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), आशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफ़रे वैन्दरसे, चमिका करुणारत्ने, कासुन रजिथा, लाहिरु कुमारा

ये भी पढ़ें | IND vs SL: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें