HomeRecordsसबसे ज्यादा T20I जीतने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा, एमएस धोनी को...

सबसे ज्यादा T20I जीतने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20आई मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। भारत को सबसे ज्यादा मैच जीताने के मामले में हिटमैन ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20I जीतने वाले भारतीय कप्तान

न्यूयॉर्क में आयरलैंड की हार के साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत को सबसे ज्यादा मैच जीताने वाले कप्तान बन गए हैं। 55 मैचों में रोहित की कप्तानी में भारत ने 42वीं जीत दर्ज की। 42 जीत के अलावा हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया को 12 मैच गंवाने भी पड़े। जबकि एक मैच टाई रहा।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IND vs IRE: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास, नाम किए 5 महारिकॉर्ड

72 टी20 मैचों में भारत के लिए 41 मैच जीतने वाले एमएस धोनी दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। धोनी की कप्तानी में भारत को 28 मुकाबलों में हार मिली तो वहीं एक मैच टाई और दो मैच रद्द हुए। टीम इंडिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। 50 में से भारत ने 30 मैच जीते और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दो-दो मैच टाई और रद्द हुए।

भारत को सर्वाधिक टी20 मैच जीताने के मामले में हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर हैं। टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में 16 में से 10 मैचों में जीत हासिल की। जबकि पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी और एक मुकाबला टाई रहा। सात मैचों में पांच जीत के साथ इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर रहे। बाकी दो मैच में टीम इंडिया को हार मिली।

सुरेश रैना की अगुवाई में भारतीय टीम का सक्सेस रेट सौ प्रतिशत रहा है। रैना की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैच खेले और तीनों में जीत दर्ज की। जसप्रीत बुमराह को दो टी20आई मैच में टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला और दोनों मैचों में उन्होंने जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2024: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित ने लगाई फिफ्टी, हार्दिक को 3 विकेट

सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले भारत के टॉप-10 कप्तान

कप्तानमैचजीतहारटाईरद्द
रोहित शर्मा55421210
एमएस धोनी72412812
विराट कोहली50301622
हार्दिक पांड्या1610510
सूर्यकुमार यादव75200
सुरेश रैना33000
जसप्रीत बुमराह22000
ऋतुराज गायकवाड़32001
ऋषभ पंत52201
शिखर धवन31200
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर