Search
Close this search box.

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास, नाम किए 5 महारिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में भारत ने आयरलैंड (IND vs IRE) को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड 96 के स्कोर पर ढेर हो गया। जवाब में कप्तान रोहित की 37 गेंदों में 52 रनों की पारी के दम पर भारत ने मैच 8 विकेट से जीत लिया। 52 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाबर आजम (Babar Azam) समेत कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ वे सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 152 मैचों में रोहित के 4026 रन हो गए हैं। 119 मैचों में 4023 रनों के साथ बाबर आजम तीसरे पायदान पर फिसल गए। 118 मैचों में 4038 रन बना चुके विराट कोहली टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

रोहित हिटमैन के बाकी रिकॉर्ड्स पर एक नजर

52 रनों की इनिंग के दौरान रोहित ने तीन छक्के लगाए। तीसरा छक्का लगाते ही रोहित ने इंटरनेशनल करियर में 600 छक्के पूरे कर लिए। 600 अंतर्राष्ट्रीय छक्कों तक पहुंचने वाले रोहित विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 40 मैचों में उन्होंने 1015 रन बना लिए हैं। रोहित से आगे 1142 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले और महेला जयवर्धने 1016 दूसरे नंबर पर हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित हिटमैन टॉप पर पहुंच गए हैं। 4 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 201 रन बना लिए हैं। रोहित ने 151 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में 4000 प्लस रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। रोहित से पहले इस काम को विराट कोहली ने किया है।

विराट कोहली- 4038 (टी20I), 13848 (वनडे), 8848 (टेस्ट)

रोहित शर्मा- 4026 (टी20I), 10709 (वनडे), 4137 (टेस्ट)

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें