Search
Close this search box.

IND vs ENG: राजीव गांधी स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, एक नजर दिलचस्प आंकड़ों पर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG: राजीव गांधी स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, एक नजर दिलचस्प आंकड़ों पर
IND vs ENG: राजीव गांधी स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, एक नजर दिलचस्प आंकड़ों पर

टीम इंडिया (India) कल से यानि 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद (Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad) में खेलेगी। करीब 3 साल बाद इंग्लिश टीम भारत की धरती पर लाल गेंद से खेलती हुई नजर आएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मद्देनजर ये टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के साथ इस शृंखला का आगाज करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें | Rajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची

राजीव गांधी स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं। 5 में से 4 मैचों में उनको जीत हासिल हुई। बाकी एक टेस्ट ड्रॉ हुआ। साल 2010 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ था। उसके बाद से भारतीय टीम ने इस मैदान पर चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की।

2018 में पिछले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात दी थी। उसके पहले भारत की टीम बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी मैदान पर ये पहला मैच है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG 1st Test: 600 छक्कों की दहलीज पर रोहित शर्मा, दांव पर लगे हैं ऐसे ही 7 बड़े रिकॉर्ड

हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के टेस्ट मैच

मैचटीमसालस्थाननतीजा
पहला टेस्टभारत बनाम न्यूजीलैंड2010हैदराबादड्रॉ
दूसरा टेस्टभारत बनाम न्यूजीलैंड2012हैदराबादभारत पारी और 115 रन से जीता
तीसरा टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2013हैदराबादभारत पारी और 135 रन से जीता
चौथा टेस्टभारत बनाम बांग्लादेश2017हैदराबादभारत 208 रन से जीता
पांचवां टेस्टभारत बनाम वेस्टइंडीज2018हैदराबादभारत 10 विकेट से जीता

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें