HomeIndia vs EnglandRajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज...

Rajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची

Rajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची
Rajiv Gandhi Stadium Test Record: राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test) की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad) में करेगी। मुकाबला सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं हैदराबाद के इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 सूची में कौन-कौन शुमार हैं।

- Advertisement -

राजीव गांधी स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा के नाम पर दर्ज है। पुजारा 4 टेस्ट की 5 पारियों में यहां 510 रन जड़ चुके हैं। उनके नाम 2 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम नजर आ रहा है। कोहली 4 टेस्ट मैचों की 5 इनिंग्स में 75.80 की औसत से 379 रन बना चुके हैं। इस मैदान पर कोहली ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 204 रनों की डबल सेंचुरी लगाई थी।

293 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम तीसरे और 282 रन बनाने वाले मुरली विजय चौथे नंबर पर है। 203 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग ने पांचवां स्थान हासिल किया। 190 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे छठवें और 157 रन बनाने वाले केन विलियमसन सातवें नंबर पर रहे। इसके बाद न्यूजीलैंड के टिम मैकइंटोश (151) आठवें, मुशफिकुर रहीम (150) नौवें और एमएस धोनी (131) दसवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें | इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी, देखें विराट कोहली का नंबर

- Advertisement -
बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
चेतेश्वर पुजारा45127.50510
विराट कोहली4575.80379
ब्रेंडन मैकुलम2473.25293
मुरली विजय2394.00282
वीरेंद्र सहवाग3467.66203
अजिंक्य रहाणे2363.33190
केन विलियमसन2439.25157
टिम मैकइंटोश1275.50151
मुशफिकुर रहीम1275.00150
एमएस धोनी3343.66131

हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के टॉप-10 गेंदबाज

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजीव गांधी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 4 टेस्ट की 8 पारियों में उन्होंने 27 विकेट चटकाए हैं। 15-15 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा और उमेश यादव दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं। प्रज्ञान ओझा 9 विकेट के साथ चौथे और हरभजन सिंह ने 7 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG Test 2024 Live Streaming: भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

जेसन होल्डर और डेनियल वेट्टोरी ने राजीव गांधी ग्राउंड पर 5-5 विकेट हासिल किए। जीतन पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ग्लेन मैक्सवेल सहित 7 गेंदबाज 4-4 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
रविचंद्रन अश्विन4816.0327
रवींद्र जडेजा3619.6615
उमेश यादव3620.4015
प्रज्ञान ओझा2434.339
हरभजन सिंह2436.427
जेसन होल्डर1214.605
डेनियल वेट्टोरी1127.005
जीतन पटेल1125.004
भुवनेश्वर कुमार2431.754
ग्लेन मैक्सवेल1131.754
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर