Search
Close this search box.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी, देखें विराट कोहली का नंबर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी, देखें विराट कोहली का नंबर
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी, देखें विराट कोहली का नंबर

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले आइए जानते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए। इन 53 इनिंग में सचिन के बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले। सचिन के बाद दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर विराजमान हैं। गावस्कर ने अंग्रेजों के विरुद्ध 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2483 रन अपने नाम किए। उनके नाम 4 शतक और 16 फिफ्टी दर्ज है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG Test 2024 Live Streaming: भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

नंबर 3 पर रनमशीन विराट कोहली का कब्जा है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों की 50 पारी खेल चुके हैं। 28 टेस्ट की 50 पारियों में कोहली के बल्ले से 42.36 के औसत 1991 रन देखने को मिले। 5 शतक सहित कोहली ने 235 रनों का दोहरा शतक भी जड़ा है। टीम इंडिया की दीवार के नाम प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ नंबर 4 पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों की 37 इनिंग्स में 7 शतक और 8 फिफ्टी की मदद से 1950 रन बनाए।

30 टेस्ट की 54 पारियों में 1880 रन बनाने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ वाले नंबर 5 पर हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ ने 4 शतक और 12 अर्धशतक समेत 222 रनों का दोहरा शतक भी लगाया है। नंबर 6 पर चेतेश्वर पुजारा है, जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 27 टेस्ट की 49 पारियों में 1778 रन अपने नाम किए। उनके खाते में 5 शतक और 7 अर्धशतक हैं। 26 मैचों की 43 पारियों में 1589 रन बनाने वाले दिलीप वेंगसरकर सातवें पायदान पर रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें भारतीय कपिल देव हैं। कपिल ने 27 टेस्ट में 41.06 की औसत से 1355 रन बटोरे। इसके बाद 1278 रनों के साथ नौवें नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन और 1181 रनों के साथ दसवें नंबर पर विजय मांजरेकर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG Test 2024 Schedule: 25 जनवरी से पहला टेस्ट, देखें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का शेड्यूल

इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय की लिस्ट

स्थानखिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
1सचिन तेंदुलकर325351.732535
2सुनील गावस्कर386738.202483
3विराट कोहली285042.361991
4राहूल द्रविड़213760.931950
5गुंडप्पा विश्वनाथ305437.601880
6चेतेश्वर पुजारा274939.511778
7दिलीप वेंगसरकर264342.941589
8कपिल देव273941.061355
9मोहम्मद अजरुद्दीन152458.091278
10विजय मांजरेकर172943.741181

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें