Search
Close this search box.

आईपीएल 2024 पर्पल कैप टॉप-5 लिस्ट में पैट कमिन्स की एंट्री, देखें ऑरेंज कैप की लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिन्स ने आईपीएल 2024 पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट में एंट्री कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 30वें मैच में कमिन्स ने इस कारनामे को किया। SRH ने पहले बैटिंग करते हुए ट्रेविस हेड की 102 रनों की शतकीय पारी के बलबूते 287/3 का उच्चतम स्कोर बनाया था। जवाब में कमिन्स ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को सात विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया।

इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9 विकेट लेकर पैट कमिन्स चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 9 विकेट के साथ कगिसो रबाडा ने पांचवां स्थान हासिल किया। 11 विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप बरकरार है। 10-10 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान तीसरे पायदान पर रहे।

ये भी पढ़ें | IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड, जानिए कौन है नंबर 1, देखें टॉप-10 लिस्ट

30वें मैच के बाद आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
युजवेंद्र चहल614.817.4011
जसप्रीत बुमराह614.606.0810
मुस्तफिजुर रहमान518.309.1510
पैट कमिन्स621.007.879
कगिसो रबाडा621.227.959

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 सूची में कोई फेरबदल नजर नहीं आ रहा है। सात मैच में 361 रनों के साथ विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। SRH के विरुद्ध उनके बल्ले से 42 रन आए थे। दूसरे नंबर पर रियान पराग 284 रन के साथ मौजूद हैं। 264 रन बनाने वाले संजू सैमसन तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद रोहित शर्मा (261) चौथे और शुभमन गिल (255) पांचवें नंबर पर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें | RCB की लगातार 5वीं हार के बाद ऐसा है आईपीएल 2024 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, जानिए SRH का हाल

30वें मैच के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली772.20147.34361
रियान पराग671.00155.19284
संजू सैमसन666.00155.29264
रोहित शर्मा652.20167.30261
शुभमन गिल651.00151.78255

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें