Search
Close this search box.

IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड, जानिए कौन है नंबर 1, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 25 रन से अपने नाम किया। हैदराबाद के ओपनिंग बैट्समैन ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 41 गेंदों में 102 रनों का शतक लगाया। हेड ने 39 गेंदों में शतक पूरा किया। इसी के साथ ट्रेविस हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

क्रिस गेल के नाम है आईपीएल का सबसे तेज शतक

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है। गेल ने 2013 के आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक पूरा किया था। इसी मैच में क्रिस गेल ने 175 रनों का हाई स्कोर भी अपने नाम किया था। गेल का सबसे तेज शतक और सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक यूसुफ पठान के नाम पर दर्ज है। पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 37 गेंदों में शतक लगाया था। आईपीएल 2013 में आरसीबी के विरुद्ध 38 गेंद में सेंचुरी जमाने वाले डेविड मिलर लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे। 39 बॉल में शतक पूरा करने वाले ट्रेविस हेड नंबर 4 पर हैं। आईपीएल की पांचवीं फास्टेस्ट सेंचुरी डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट ने जड़ी थी। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2008 में मुंबई के खिलाफ 42 गेंद में शतक पूरा किया था।

नंबर 6 पर विराजमान आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने 43 बॉल में हंड्रेड लगाया था। डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल 2016 में इस कमाल को किया था। हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर भी 43 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। केकेआर के खिलाफ 2017 में वॉर्नर के बल्ले से 7वां सबसे तेज शतक आया था।

इसके बाद लिस्ट में मौजूद सनथ जयसूर्या और मयंक अग्रवाल के बल्ले से 45 गेंदों में शतक आया था। जयसूर्या ने 2008 में चेन्नई और मयंक ने 2020 में राजस्थान के खिलाफ ये शतक पूरे किए थे। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दसवें खिलाड़ी मुरली विजय हैं। मुरली विजय ने आईपीएल 2010 में राजस्थान के खिलाफ 46 बॉल में सैकड़ा जमाया था।

आईपीएल में सबसे तेज शतक- टॉप 10 लिस्ट

IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड, जानिए कौन है नंबर 1, देखें टॉप-10 लिस्ट
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें