Search
Close this search box.

RCB की लगातार 5वीं हार के बाद ऐसा है आईपीएल 2024 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, जानिए SRH का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको 25 रन से हराया। SRH के खिलाफ मिली इस हार के बाद आरसीबी आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर और ज्यादा धस गया है। सात मैचों में फाफ डुप्लेसिस की टीम केवल एक मैच जीतने में सफल हो सकी है। ये जीत उनको पंजाब किंग्स के विरुद्ध मिली थी।

उस इकलौती जीत के बाद बेंगलुरु की टीम जीत को तरस रही है। सात मुकाबलों में एक जीत और छह हार के बाद उनके दो अंक हैं। उधर मैच जीतने के बाद हैदराबाद के छह मैच में आठ अंक हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर केकेआर दूसरे, सीएसके तीसरे और हैदराबाद चौथे स्थान पर है। लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही।

ये भी पढ़ें | IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड, जानिए कौन है नंबर 1, देखें टॉप-10 लिस्ट

छह पॉइंट्स लेकर गुजरात टाइटंस ने नंबर 6 पर कब्जा जमाया। सातवें स्थान पर चार पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स मौजूद है। इसके बाद मुंबई इंडियंस का नंबर आता है। छह मैच में दो जीत और चार हार के बाद वे आठवें पायदान पर रहे। नौवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिनके खाते में चार अंक हैं।

30 मैच के बाद आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स651100.767
2. कोलकाता नाइट राइडर्स54181.688
3. चेन्नई सुपर किंग्स64280.726
4. सनराइजर्स हैदराबाद64280.502
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 63260.038
6. गुजरात टाइटंस6336-0.637
7. पंजाब किंग्स6244-0.218
8. मुंबई इंडियंस6244-0.234
9. दिल्ली कैपिटल्स6244-0.975
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162-1.185

RCB vs SRH का मैच का सार

आरसीबी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। ट्रेविस हेड के 39 बॉल में तूफ़ानी शतक के दम पर SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए। ये आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी है। हेड 41 गेंद में 102 रन बनाकर आउट हुए। हेड के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 बॉल में 67 रन मारे। लोकी फर्ग्युसन ने दो विकेट निकाले।

288 रन चेज करते हुए बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 262/7 रन बना पाई। दिनेश कार्तिक ने 35 बॉल में सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेली। कप्तान फाफ डुप्लेसिस के बल्ले से 28 गेंदों में 62 रन आए। हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिन्स ने 43 रन के बदले सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। शतकवीर ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें