टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। वेलिंगटन में पहला टी20 बारिश में रद्द हो गया था। जबकि माउंट मौंगानुई में दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीता। अब तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। ये निर्णायक मुकाबला होगा, जिसे जीतकर भारत सीरीज जीतना और न्यूजीलैंड सीरीज बचाना चाहेगा।
तीसरे टी20 से केन विलियमसन बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक विलियमसन को पूर्वनिर्धारित मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए जाना है। विलियमसन की जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन टीम में शामिल किए गए हैं। बता दें कि चैपमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक मैच खेला था, पर उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल था। विलियमसन की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी टिम साउदी करेंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2ND T20 Stats: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार और हुड्डा ने रचा इतिहास
अकेले लड़े थे केन विलियमसन
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में कीवी टीम को 65 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। भारत के 191 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड 126 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। जिसमें केन विलियमसन ने अकेले लड़ते हुए 61 रनों का अर्धशतक जड़ा था। निश्चित तौर पर विलियमसन की अनुपस्थिति में मेजबान टीम की बल्लेबाजी कमजोर नजर आने लगी है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के पास इस मौके का फायदा उठाकर बतौर कप्तान दूसरी टी20 सीरीज भारत के नाम करने का शानदार अवसर होगा।
तीसरे टी20 के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम
टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन
ये भी पढ़ें | 7 छक्के जड़ सूर्यकुमार ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बाबर-रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा, रोहित के बराबर पहुंचे