Search
Close this search box.

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में 5 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 1 विकेट दूर आर अश्विन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑफ स्पिनर आर अश्विन 500 टेस्ट विकेट के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पूरा करने से मात्र 1 विकेट दूर रह गए थे। 97 टेस्ट मैचों की 183 पारियों में अश्विन के 499 विकेट हो गए हैं। 15 फरवरी से राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में अश्विन की नजरें 500 विकेट पूरे करने पर होगी। इस महारिकॉर्ड के अलावा और कई बड़े रिकॉर्ड तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें | फास्ट या स्पिन, पहले बैटिंग या बॉलिंग, कौन बरपाएगा कहर? देखें आंकड़े

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड

आर अश्विन 1 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 184 टेस्ट मैचों में 695 विकेट ले चुके हैं। उनको टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की और जरुरत है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG: WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बनने के लिए भारत को पूरी करनी होगी ये 2 शर्तें, देखें समीकरण

तीसरे टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेते ही आर अश्विन (34) एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे। अनिल कुंबले ने 34 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को 2000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 29 रन चाहिए। रोहित ने 1971 रन बना लिए हैं।

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 97 विकेट ले लिए हैं। वे इस मामले में 100 विकेट से 3 विकेट दूर हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें