Search
Close this search box.

MI के बाद PBKS का IPL 2024 से कटा पत्ता, देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Points Table Update: मुंबई इंडियंस के बाद अब पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। PBKS के कप्तान सैम करन से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 241/7 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। 242 रन चेज करते हुए पंजाब की टीम 181 रन बनाकर सिमट गई और आरसीबी ने 60 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

जीत की पटरी पर लौटी RCB की टीम

एक के बाद एक लगातार छह मैचों में हार झेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। पंजाब किंग्स को हराकर उन्होंने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ वे सातवें पायदान पर हैं। इस जीत के बाद आरसीबी प्लेऑफ की रेस में अब भी बना हुआ है। उनका नेट रन रेट भी प्लस में आ गया है।

ये भी पढ़ें | किंग कोहली ने पार लगाया 600 रन का आंकड़ा, ऑरेंज कैप लिस्ट में निकले कोसों आगे, देखें टॉप-10 लिस्ट

हालांकि उनकी अगले राउंड में जाने की उम्मीद अन्य टीमों के प्रदर्शन पर टिकी हैं। RCB के अभी दो मैच बाकी हैं। उनको दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। प्लेऑफ में क्वालिफ़िकेशन की संभावनाओं को जीवित रखने के लिए बेंगलुरु को दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि चौथी टीम 14 अंक से आगे न बढ़े।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

आरसीबी के खिलाफ मिली 60 रन की हार की हार के बाद पंजाब किंग्स का सफर इस लीग में थम गया है। 12 मैचों में चार जीत के बाद उनके आठ अंक रह गए हैं। वे नौवें नंबर पर हैं। बता दें कि आठ पॉइंट्स लेकर मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ से बाहर हो गई है। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का सबसे पहला टिकट कटाने की रेस में सबसे आगे हैं। 16 अंकों वाली दोनों टीमें क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Purple Cap Update: हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, अर्शदीप को भी मिला फायदा

14 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर हैं। 11 मैचों में छह जीत की बदौलत 12 पॉइंट्स लेकर चेन्नई सुपर किंग्स नंबर चार पर है। आज उनका मुकाबला नंबर 10 की टीम गुजरात टाइटंस है। मैच जीतने पर CSK 14 अंक लेकर तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। 12-12 पॉइंट्स के साथ DC पांचवें और LSG छठवें नंबर पर है।

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. कोलकाता नाइट राइडर्स118316+1.453
2. राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3. सनराइजर्स हैदराबाद127514+0.406
4. चेन्नई सुपर किंग्स116512+0.700
5. दिल्ली कैपिटल्स126612-0.316
6. लखनऊ सुपर जायंट्स126612-0.769
7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु125710+0.217
9. मुंबई इंडियंस12488-0.212
9. पंजाब किंग्स12488-0.423
10. गुजरात टाइटंस11478-1.320

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें