Search
Close this search box.

किंग कोहली ने पार लगाया 600 रन का आंकड़ा, ऑरेंज कैप लिस्ट में निकले कोसों आगे, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Orange Cap Update: लगातार कई मैच हारने के बाद आरसीबी की टीम जीत की पटरी पर लौट आई। इस जीत में विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबला हारे या जीते कोहली रनों का अंबार जरुर लगाते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 58वें मैच में कोहली ने 92 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सीजन में विराट कोहली के 600 रन पूरे

विराट कोहली मौजूदा सीजन में अपना दूसरा शतक लगाने से केवल आठ रनों से चूक गए। जब कोहली 92 रन बनाकर खेल रह थे, तब अर्शदीप सिंह की गेंद पर डीप कवर में रिले रोसो के हाथों लपके गए। भले ही कोहली शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन इस सीजन उन्होंने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 मैच में कोहली ने 70.44 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना लिए हैं। उनके शतकों की संख्या एक और अर्धशतकों की संख्या पांच है।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Purple Cap Update: हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, अर्शदीप को भी मिला फायदा

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में कोहली बेहद आगे

इस सीजन रनों के मामले में विराट कोहली के आसपास तो छोड़ो दूर-दूर तक और कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है। रनमशीन कोहली पहले 400 फिर 500 और अब 600 रनों का माइलस्टोन पार कर चुके हैं। 634 रनों के साथ आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कोहली ने मजबूती से कब्जा जमा कर रखा है। कोहली के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है।

गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वह आरसीबी के किंग से 94 रन से पीछे हैं। SRH की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड 11 मुकाबलों में 533 ररन बनाने के बाद तीसरे नंबर पर हैं। चौथे पायदान पर 471 रनों के साथ संजू सैमसन बैठे हैं। केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 11 मैचों में उन्होंने 461 रन बना लिए हैं। एक नजर ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट पर

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1270.44153.51634
ऋतुराज गायकवाड़1160.11147.01541
ट्रेविस हेड1153.30201.89533
संजू सैमसन1167.29163.54471
सुनील नारायण1141.91183.66461
केएल राहुल1238.33136.09460
रियान पराग1154.50156.27436
फिल साल्ट1142.90183.33429
साई सुदर्शन1142.40131.67424
ऋषभ पंत1241.30156.43413

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 241 रन बनाए थे। जिसमें विराट कोहली ने 92 और रजत पाटीदार ने 55 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इस प्रकार आरसीबी ने मुकाबला 60 रनों से जीत लिया। PBKS की तरफ से रिले रोसों ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें