Search
Close this search box.

IPL 2024 Purple Cap Update: हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, अर्शदीप को भी मिला फायदा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह से छीन ली है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 58वें मैच में ये वाकया देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद आरसीबी ने विराट कोहली की 92 रनों की दमदार पारी के बूते सात विकेट पर 241 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए।

हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप

हर्षल पटेल ने चार ओवर के कोटे में 38 रन देकर तीन विकेट सफलताएं हासिल की। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। 12 मैचों में उनके खाते में 20 विकेट हो गए हैं। हर्षल के मौजूदा सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर वन बनते ही जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। बता दें कि बुमराह ने 12 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं।

11 मैचों के दौरान 16 विकेट लेने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। आरसीबी की टीम के खिलाफ इस मैच में एक विकेट लेकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पांचवें से चौथे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के फास्ट बॉलर टी नटराजन को पीछे छोड़ दिया है। नटराजन के नाम 10 मैचों में 15 विकेट हैं।

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की टॉप-5 अपडेटेड लिस्ट

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
1. हर्षल पटेल (PBKS)1220.009.7520
2. जसप्रीत बुमराह (MI)1216.506.2018
3. वरुण चक्रवर्ती (KKR)1121.878.7516
4. अर्शदीप सिंह (PBKS)1227.3110.3216
5. टी नटराजन (SRH)921.209.0015

आरसीबी की पारी पर एक नजर

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 241/7 रन बनाए। विराट कोहली इस सीजन के अपने दूसरे शतक से आठ रन से चूक गए है। उन्होंने सात चौके और छह छक्कों की मदद से 47 बॉल में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। रजत पाटीदार ने 23 बॉल में 55 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से हर्षल पटेल ने तीन और विधवत कावेरप्पा ने दो विकेट लिए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें