HomeIPL 2024आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम, खतरे...

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम, खतरे में कोहली की नंबर 1 की गद्दी

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। इस लीग में वो जमकर छाए हुए हैं। विपक्षी टीम के दिग्गज से दिग्गज गेंदबाज भी पूरी तरह से खौफ में हैं। हेड के बल्ले से निकल रही हर एक गेंद पर चौका-छक्का लिखा होता है। इसी का नतीजा है कि SRH इस सीजन तीन बार 250 प्लस स्कोर पार कर चुकी है।

खतरे में विराट कोहली की गद्दी

एक दो मौकों को छोड़ दें तो आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप शुरू से विराट कोहली के सिर पर सजी हुई है। सात मैच में 361 रन के साथ कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। लेकिन जिस तरह से ट्रेविस हेड इस सीजन में बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऑरेंज कैप अब उनसे ज्यादा दूर नहीं रह गई है। अब कोहली और हेड के बीच केवल 38 रन का अंतर रह गया है। हेड के बल्ले से एक और बड़ी पारी कोहली के सिर से इस कैप को छिन सकती है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | 35वें मैच के बाद SRH की टॉप-2 में एंट्री, देखें अपडेटेड आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

35वें मैच के बाद ट्रेविस हेड की बड़ी छलांग

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 35वें मैच में ट्रेविस हेड ने 32 बॉल में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के बूते वह आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रियान पराग, रोहित शर्मा समेत कई धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाबले के पहले तक ये ओपनर टॉप-10 में भी नहीं था।

छह मैचों में 216 की स्ट्राइक रेट और 54 की औसत से हेड ने 324 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। विराट कोहली और रियान पराग के बाद हेड इस सीजन 300 प्लस रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 257 रनों के साथ टॉप-10 लिस्ट में एंट्री कर ली है। दिल्ली के विरुद्ध अभिषेक के बल्ले से 46 रन आए थे।

ये भी पढ़ें | DC vs SRH: ट्रेविस हेड ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी, बने SRH के ऐसा करने वाले नंबर 1 बल्लेबाज

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली772.20147.34361
ट्रेविस हेड654.00216.00324
रियान पराग763.60161.42318
रोहित शर्मा749.50164.08297
केएल राहुल740.86143.00286
सुनील नारायण646.00187.75276
संजू सैमसन755.20155.05276
हेनरिक क्लासेन753.60198.51268
शुभमन गिल743.83151.14263
अभिषेक शर्मा736.71215.96257
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर