Search
Close this search box.

35वें मैच के बाद SRH की टॉप-2 में एंट्री, देखें अपडेटेड आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

35वें मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 67 रन की जीत की बदौलत SRH ने दो स्थान की छलांग लगाई। इसके पहले वे चौथे पायदान पर थे। अब सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद हैदराबाद के 10 अंक हो गए हैं। 10 अंकों तक पहुंचने वाली हैदराबाद केवल दूसरी टीम है।

हैदराबाद से ऊपर 12 अंकों वाली राजस्थान रॉयल्स है। सात मैच खेल चुकी राजस्थान को अब तक केवल एक मैच में हार मिली है। शेष छह मुकाबले उन्होंने जीत के साथ खत्म किए। कोलकाता नाइट राइडर्स छह मैच में आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। चौथे पायदान पर आठ अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा है। पांचवें पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स आठ अंकों के साथ काबिज है।

इसके बाद मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस मौजूद है। इन तीनों टीमों के खाते में छह-छह अंक हैं। चार पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स नौवें और दो अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दसवें नंबर पर है।

मैच-35 के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स761120.677
2. सनराइजर्स हैदराबाद752100.914
3. कोलकाता नाइट राइडर्स64281.399
4. चेन्नई सुपर किंग्स74380.529
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 74380.123
6. मुंबई इंडियंस7346-0.133
7. दिल्ली कैपिटल्स8356-0.477
8. गुजरात टाइटंस7346-1.303
9. पंजाब किंग्स7254-0.251
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162-1.185

ऐसा रहा दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 266 रन का स्कोर बनाया। ट्रेविस हेड ने 32 बॉल में 89 रन की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा (46) के साथ मिलकर पांच ओवर में 103 और पावरप्ले के छह ओवर में 125 रन कूट दिए। कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए।

जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर सिमट गई। जैक फ्रेसर-मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 65 रन का अर्धशतक जड़ा। तेज गेंदबाज टी नटराजन को चार विकेट हाथ लगे। ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें