Search
Close this search box.

आज CSK vs KKR मैच में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी के पास कोहली को पछाड़ने का मौका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

CSK vs KKR Stats Preview: आईपीएल 2024 का 22वां मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में एमएस धोनी एक बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस मैच में कई बड़े मुकाम हासिल करते नजर आ सकते हैं।

एमएस धोनी छोड़ सकते हैं विराट कोहली को पीछे

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी ने इस लीग में 254 मैचों में 242 सिक्स लगाए हैं। वहीं कोहली के नाम 242 मुकाबलों में 246 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ अगर धोनी 5 छक्के लगाने में सफल रहते हैं, तो वह कोहली को पीछे छोड़ते आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। 357 छक्कों के साथ क्रिस गेल इस मामले में नंबर वन हैं।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट में साईं सुदर्शन का जलवा, पर्पल कैप की रेस हुई रोचक

इन रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी नजर

अगर एमएस धोनी आज होने वाले मैच में आठ छक्के लगा देते हैं, तो आईपीएल में सबसे 250 छक्के पूरे कर लेंगे। धोनी 242 छक्का मार चुके हैं।

तीन छक्के जड़ते ही सुनील नारायण आईपीएल के पावरप्ले में 50 छक्के पुर लेंगे। 47 पारियों में उनके 47 छक्के हो गए हैं।

आईपीएल में रवींद्र जडेजा 98 कैच लपक चुके हैं। 100 कैच पूरे करने से वह दो कदम दूर हैं।

अगर नीतीश राणा को खेलने का मौका मिलता है तो वह टी20 क्रिकेट में 4500 रन पूरे कर सकते हैं। 183 मैचों में 4487 रन बना चुके राणा को इसके लिए उनको 13 रन की जरूरत है।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Points Table Updated: लखनऊ vs गुजरात मैच 21 के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पावरप्ले में 50 छक्के पूरे करने से तीन सिक्स दूर हैं। इस मामले में रहाणे ने फिलहाल 47 सिक्स लगाए हैं।

ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट और चाहिए। 142 टी20 मैचों में उन्होंने 149 विकेट लिए हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें