Search
Close this search box.

IPL 2022 GT vs RR Stats: फाइनल में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2022 GT vs RR Stats: फाइनल में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
IPL 2022, GT vs RR Stats: फाइनल में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

IPL 2022 GT vs RR Stats: आईपीएल 2022 फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले गेंद और फिर फिर बल्ले से टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए थे। गुजरात ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

GT vs RR फाइनल मैच में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर (848 रन, साल 2016) को पीछे छोड़ते हुए जोस बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2022 में बटलर ने 17 मैच में 863 रन बनाए। साल 2016 में 973 रन बनाने वाले विराट कोहली नंबर 1 हैं।

17 रन पर 3 विकेट हार्दिक पांड्या का बतौर का कप्तान IPL फाइनल में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। IPL 2009 के फाइनल में अनिल कुंबले ने 16 रन खर्च 4 विकेट लिए थे।

बतौर गेंदबाज हार्दिक पांड्या (3/17) ने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 2019 में बनाए गए 3/20 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

आईपीएल के फाइनल में 3 विकेट और 30 प्लस रन बनाने वाले हार्दिक दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल 2008 में यूसुफ पठान ने राजस्थान की ओर सीएसके के विरुद्ध किया था।

27 विकेट के साथ IPL 2022 की पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम हो गई है। उन्होंने आरसीबी के वानिन्दु हसरंगा (26 विकेट) को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया।

आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया। इसके पहले साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने RPS के खिलाफ 129/8 का स्कोर बनाया था।

राजस्थान के रियान पराग एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल उन्होंने कुल 17 कैच लपके। एक सीजन में सबसे कैच का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम हैं, जिन्होंने 2016 में 19 कैच लिए थे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल ने अमित मिश्रा की बराबरी कर ली है। दोनों स्पिनर के नाम 166 विकेट हो गए हैं।

युजवेंद्र चहल (27 विकेट) एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2019 में 26 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर को पछाड़ दिया।

ये भी पढ़ें-IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें कौन हैं नंबर 1

हार्दिक पांड्या IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (2009) आरसीबी और रोहित शर्मा (2015) मुंबई इंडियंस के लिए ये कारनामा कर चुके हैं।

हार्दिक पांड्या आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान भारतीय बन गए हैं। इसके पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं।

ये तीसरा मौका है जब एक ही टीम के खिलाड़ियों (जोस बटलर और युजवेंद्र छल) ने ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा किया। 2013 में CSK के लिए माइक हसी और ड्वेन ब्रावो और 2017 में SRH के लिए डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार ये कमाल कर चुके हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें