Search
Close this search box.

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें कौन हैं नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Most runs in a season an IPL season
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें कौन हैं नंबर 1

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 55.8 की औसत से 824 रन बना लिए हैं। वे 4 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर-2 में 106 रनों की शतकीय पारी खेल कर बटलर एक आईपीएल सीजन में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे।

अब अगर बटलर का बल्ला फाइनल में भी ऐसे ही चलता है, तो वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का दूसरा रिकॉर्ड भी देंगे। चलिए देखते हैं, IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौन हैं?

एक नजर IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी पर

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी ऋषभ पंत है। ऋषभ पंत ने 2018 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 14 मुकाबलों के दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 684 रन बनाए थे। इसके बाद नौवें पायदान पर तूफ़ानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आता है। डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 52.84 की औसत से 687 रन अपने नाम किए थे। जहां उनके बल्ले से एक शतक 6 अर्धशतक निकले थे।

नंबर 8 पर मौजूद डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 692 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई थी। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 708 रन बनाए थे।

आईपीएल 2013 के दौरान 17 मैचों में 733 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के माइक हसी छठवें पायदान पर मौजूद हैं। 15 मैचों में 733 रनों के साथ RCB के क्रिस गेल ने लिस्ट में पांचवें स्थान हासिल किया है। 2012 के उस सीजन में गेल के बल्ले से 1 शतक व 7 अर्धशतक देखने को मिले थे।

आईपीएल 15 के सीजन में जोस बटलर का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। 16 मैचों में 4 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर बटलर ने 2022 में 824 रन बना लिए हैं। उनको इस सीजन में अभी एक मैच और खेलना है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Prize Money: विजेता और उपविजेता होंगे मालामाल, RCB और LSG को भी मिलेगा इनाम

लिस्ट में दूसरा नाम केन विलियमसन का है। विलियमसन ने 2018 के आईपीएल में 52.50 के औसत और 8 फिफ्टी के साथ हैदराबाद के लिए 735 रन बनाए थे। दूसरे पायदान पर एक बार फिर डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं। वॉर्नर ने 2016 में 18 मैचों में 60.57 की औसत से 848 रन बटोरे थे। जहां उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा था।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली हैं। IPL 2016 में कोहली ने 16 मैचों में 81 की धमाकेदार औसत और 152 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। उस सीजन में कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ 4 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें