Search
Close this search box.

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। सेंचुरियन में पहला टेस्ट प्रोटियाज ने 32 रन और एक पारी से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने हिसाब चुकता करते हुए केपटाउन में 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद आइए जानते हैं, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।

IND vs SA Test 2023-24: टॉप-10 बल्लेबाज

2 टेस्ट की 3 पारियों में 67.00 की औसत से 201 रन बनाने वाले डीन एल्गर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 185 रनों का एक शतक भी जड़ा था। इसके बाद विराट कोहली का नाम शामिल है। कोहली ने 43 की औसत से 4 पारियों में 172 रन बटोरे। इस दौरान 76 रन उनका हाई स्कोर रहा।

ये भी पढ़ें | ICC WTC Points Table 2023-2025: 5 टीमों को पछाड़ भारत दोबारा बना नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल

113 रन बनाने वाले केएल राहुल और एडेन मारक्रम संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे। मारक्रम ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 106 रन जड़े थे। इसके बाद 95 रन बनाने वाले मार्को जेन्सन ने पांचवां स्थान हासिल किया।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
डीन एल्गर2367.00201
विराट कोहली2443.00172
केएल राहुल2337.66113
एडेन मारक्रम2337.66113
मार्को जेन्सन2347.5095
डेविड बेडिंघम2326.3379
शुभमन गिल2418.5074
रोहित शर्मा2420.0060
यशस्वी जायसवाल2412.5050
श्रेयस अय्यर2413.6641

IND vs SA Test 2023-24: टॉप-10 गेंदबाज

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 12 विकेट झटके। इसके बाद नांद्रे बर्जर और कगिसो रबाडा ने 11-11 विकेट लेकर दूसरा स्थान साझा किया। 3 पारियों 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज चौथे पायदान पर रहे।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd Test: बुमराह-मारक्रम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड

नंबर 5 पर मौजूद मार्को जेन्सन ने 5 और मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा लुंगी एंगीडी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट निकाले। आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर और गेराल्ड कोयट्जी ने एक-एक विकेट लिए।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
जसप्रीत बुमराह2312.9112
नांद्रे बर्जर2414.0011
कगिसो रबाडा2414.7211
मोहम्मद सिराज2315.229
मार्को जेन्सन2426.405
मुकेश कुमार1214.004
लुंगी एंगीडी1110.003
प्रसिद्ध कृष्णा2365.002
आर अश्विन1141.001
शार्दूल ठाकुर11101.001
गेराल्ड कोयट्जी12102.001

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें