Search
Close this search box.

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ एक बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित, देखें संभावित XI

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान रविवार को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो-दो हाथ करेंगे। अमेरिका से मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी हो गई। आज का मुकाबला हारने पर उनके लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला जीतकर अगले दौर की राह आसान करना चाहेगी।

एक बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के विरुद्ध एक बदलाव के साथ उतर सकती है। बता दें कि न्यूयॉर्क के मैदान पर अब तक तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा एक शुद्ध स्पिन गेंदबाज के साथ खेलने के बारे में सोच सकते हैं। इस स्थिति में ऑलराउंडर अक्षर पटेल के स्थान पर रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। इस एक बदलाव के अलावा टीम में और किसी फेरबदल की उम्मीद कम ही है।

ये भी पढ़ें | PAK के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला, देखें पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज

भारत की संभावित प्लेइंग 11– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज सिराज

इमाद वसीम कर सकते हैं वापसी

चोट के चलते इमाद वसीम अमेरिका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले थे। पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन के अनुसार इमाद अब फिट हैं। अगर इमाद वसीम वापसी करते हैं, तब आजम खान को बाहर जाना पड़ सकता है। बता दें कि आजम खान यूएसए के विरुद्ध पहली ही बॉल पर पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2024: कल IND vs PAK महामुकाबला, गजब का है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

पाकितान की संभावित प्लेइंग 11– मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें