HomeIndia vs PakistanPAK के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला, देखें पाकिस्तान के...

PAK के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला, देखें पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs PAK T20 Virat Kohli: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ कर दिया है। अब बारी पाकिस्तान की है। जी हां भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून रविवार को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना दूसरा और टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला जीतने उतरेगी।

लय हासिल करने उतरेंगे विराट कोहली

रविवार के मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। रन स्कोर करने के मामले में पाकिस्तान कोहली की पसंदीदा टीम है। इस टीम के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चलता है। गौरतलब हो कि कोहली इस विश्व कप में ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

- Advertisement -

अब कोहली के पास दोबारा लय हासिल करने का शानदार मौका होगा। बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान टीम के साथ खेलते हुए 10 मैचों में 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच हाफ सेंचुरी भी लगाई है।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2024: कल IND vs PAK महामुकाबला, गजब का है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप-10 टी20 बल्लेबाज

488 रनों के साथ विराट कोहली टी20I में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस मामले में कोहली के आसपास भारत का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है। दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं। युवराज ने आठ मैचों में 155 रन बनाए हैं। इसके बाद गौतम गंभीर का नंबर आता है। गंभीर ने पाकिस्तान के विरुद्ध पांच टी20 मुकाबलों में 139 रन अपने नाम किए।

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड साधारण रहा है। रोहित के बल्ले से 10 पारियों में 114 रन निकले हैं। इसके बाद आठ मैचों में 93 रन बनाने वाले एमएस धोनी पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय हैं।

खिलाड़ीमैचऔसतस्ट्रा. रेटरन
1. विराट कोहली1081.33123.85488
2. युवराज सिंह825.83109.92155
3. गौतम गंभीर527.80125.22139
4. रोहित शर्मा1114.25118.75114
5. एमएस धोनी823.25119.2393
6. हार्दिक पांड्या621.00127.2784
7. अजिंक्य रहाणे323.33120.6870
8. रॉबिन उथप्पा229.00116.0058
9. सूर्यकुमार यादव414.25123.9157
10. ऋषभ पंत226.50126.1953
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर