HomeIndia vs PakistanT20 World Cup 2024: कल IND vs PAK महामुकाबला, गजब का है...

T20 World Cup 2024: कल IND vs PAK महामुकाबला, गजब का है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा। मेजबान अमेरिका से मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम इस बड़े मुकाबले में वापसी करते हुए जीत का खाता खोलना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर टेबल टॉपर बनने पर होगी।

IND vs PAK: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 12 बार आमने-सामने हुए हैं। 12 में से भारतीय टीम ने आठ मैच अपने नाम किए। जबकि तीन मैचों पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा। बाकी बचा एक मुकाबला टाई हुआ था। तब bowl-out जीतकर भारत ने मैच भी जीता था। इस लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध 9 मैच जीते हैं। इस हिसाब से भारत का सक्सेस रेट 75 प्रतिशत निकल कर आता है।

- Advertisement -

T20 वर्ल्ड कप में तगड़ा है टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ और ज्यादा मजबूत हो जाती है। इसी का नतीजा है कि T20 विश्व कप में खेले गए सात में से छह मैच में भारत ने जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम केवल एक बार भारत को हराने में सफल हो पाई है। दोनों टीमें सबसे पहली बार 2007 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ी थी। वो मैच टाई हुआ था, जिसे भारत ने बाद में bowl-out जीतकर अपने नाम किया था।

उसी साल भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त देकर टी20 वर्ल्ड कप की सबसे पहली ट्रॉफी जीती थी। टाई मैच समेत टीम इंडिया ने विश्व कप में बैक-टू-बैक पांच मैच जीते। लगातार पांच हार के बाद 2021 के विश्व कप में पाकिस्तान भारत को हराने में सफल हुआ था। इसके बाद भारत ने 2022 में दोबारा पाकिस्तान को हराकर छठवीं जीत दर्ज की।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का ब्योरा

मैचविरोधीजगहसालनतीजा
पहला टी20भारत vs पाकिस्तानडरबन2007टाई (भारत ने bowl-out जीता)
दूसरा टी20भारत vs पाकिस्तानजोहांसबर्ग2007भारत 5 रन से जीता
तीसरा टी20भारत vs पाकिस्तानकोलंबो2012भारत 8 विकेट से जीता
चौथा टी20भारत vs पाकिस्तानमीरपुर2014भारत 7 विकेट से जीता
पांचवां टी20भारत vs पाकिस्तानएडन गार्डन्स2016भारत 6 विकेट से जीता
छठवां टी20भारत vs पाकिस्तानदुबई2021पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
सातवां टी20भारत vs पाकिस्तानमेलबर्न2022भारत 4 विकेट से जीता
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर