Search
Close this search box.

Shubman vs Babar: 1 रन बनाने से चूक गए शुभमन गिल, वरना टूट जाता बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Shubman vs Babar: 1 रन बनाने से चूक गए शुभमन गिल, वरना टूट जाता बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shubman vs Babar: 1 रन बनाने से चूक गए शुभमन गिल, वरना टूट जाता बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shubman vs Babar: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन वो बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 1 रन से चूक गए। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

दरअसल गिल ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए। साल 2016 में वेस्टइंडीज के साथ खेलते हुए बाबर ने भी 3 वनडे मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए थे। अब अगर गिल एक रन बना लेते तो वे 3 मैचों की द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

180 की औसत से शुभमन गिल ने जोड़े 360 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड हालिया वनडे सीरीज में शुभमन गिल छाए रहे। इस सीरीज में वे वनडे में दोहरा शतक लगाने भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बने। उन्होंने तीन मैचों में 2 शतक लगाए और 180 की औसत से 360 रन अपने नाम किए। उनकी तीनों पारियां इस प्रकार रहीं-

208 (पहला वनडे), 40 नाबाद (दूसरा वनडे), 112 (तीसरा वनडे)

3 शतक जड़ बाबर आजम ने छुआ था 360 का आंकड़ा

2016 में यूएई में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मध्य 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन हुआ था। तब बाबर आजम ने 120 की औसत से 360 रन बनाए थे। तीनों मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक आया था।

120 (पहला वनडे), 123 (दूसरा वनडे), 117 (तीसरा वनडे)

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 3rd ODI, Stats Review: मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-गिल-सूर्या ने रचा इतिहास

3 मैच की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन

बाबर आजम (PAK)- 360 vs वेस्टइंडीज, 2016

शुभमन गिल (IND)- 360 vs न्यूजीलैंड, 2023

इमरुल केस (BAN)- 349 vs जिम्बॉब्वे, 2018

क्विंटन डिकॉक (SA)- 342 vs भारत, 2013

मार्टिन गप्टिल (SA)- 330 vs इंग्लैंड, 2013

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें