Search
Close this search box.

IND vs AFG 1st T20I: भारत-अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG 1st T20I: भारत-अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी
IND vs AFG 1st T20I: भारत-अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड, देखें कौन किस पर भारी

IND vs AFG Head to Head T20I Record: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) पहली बार सीमित ओवर क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रहे हैं। जबकि ये दूसरा मौका होगा जब अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी। जून 2018 में अफगानिस्तान ने पहली बार भारत का दौरा किया था। तब एकमात्र टेस्ट खेला गया था। बता दें कि टेस्ट टीम का दर्जा पाने के बाद अफगानिस्तान का लाल गेंद से वो पहला मैच था।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG 1st T20: इतिहास रचने की कगार पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत

अब अफगानिस्तान 11 से 17 जनवरी तक भारत में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। ये पहला मौका है जब अफगानिस्तान भारतीय सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय टी20आई सीरीज खेलने उतरेगा।

IND vs AFG T20I: हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर

भले ही भारत और अफगानिस्तान अब तक कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज में आमने-सामने नहीं हुए हैं। लेकिन एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में दोनों देश एक दूसरे से कई बार भिड़ चुके हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है। 5 में से 4 मैच टीम इंडिया ने जीते। जबकि एक मैच बारिश में रद्द हो गया।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG 1st T20I: जबरदस्त है मोहाली में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे गवाही

आखिरी बार दोनों टीमें एशियन गेम्स 2023 में टकराई थी। लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया था। इसके पहले IND vs AFG तीन बार टी20 वर्ल्ड कप (2010, 2012, 2021) और एक बार एशिया कप (2022) में एक दूसरे से भिड़े थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें