HomeIndia vs AfghanistanIND vs AFG 1st T20I: जबरदस्त है मोहाली में टीम इंडिया का...

IND vs AFG 1st T20I: जबरदस्त है मोहाली में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs AFG 1st T20I: जबरदस्त है मोहाली में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे गवाही
टीम इंडिया

India vs Afghanistan 1st T20I: अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर 3 टी20 मुकाबले खेलेगी। पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium Mohali) में खेला जाएगा।

- Advertisement -

इस मैदान पर भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। आइए एक नजर डालते हैं मोहाली में टीम इंडिया ने टी20आई रिकॉर्ड पर।

मोहाली में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा ग्राउंड में करीब 15 महीने बाद टी20I मुकाबला खेला जाएगा। सितंबर 2022 में आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस ग्राउंड पर अभी तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। 6 में 4 मैच टीम इंडिया ने खेला है। इन 4 मैचों में से भारत को 3 में जीत हासिल हुई। जबकि केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG: 11 जनवरी को पहला टी20 मैच, जानिए शेड्यूल, टीम और लाइव प्रसारण-स्ट्रीमिंग

- Advertisement -

अफगानिस्तान टीम की बात करे तो उन्होंने इस मैदान पर कोई टी20I नहीं खेला है। गुरुवार को यहां वे अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।

मोहाली में सभी 4 टी20 मैचों का हाल

मोहाली के मैदान पर पिछले टी20आई (2022) में भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके पहले खेले गए तीनों मैच टीम इंडिया ने जीते थे। इस दौरान भारत ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया था।

मैचसालस्टेडियमनतीजा
पहला टी202009मोहालीभारत 6 विकेट से जीता
दूसरा टी202016मोहालीभारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टी202019मोहालीभारत 7 विकेट से जीता
चौथा टी202022मोहालीऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें | IND vs AFG T20 2024: रोहित कप्तान घोषित, कोहली की भी वापसी, देखें 16 सदस्यीय टीम

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर