Search
Close this search box.

IND vs AFG 1st T20: इतिहास रचने की कगार पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG 1st T20: इतिहास रचने की कगार पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत
IND vs AFG 1st T20: इतिहास रचने की कगार पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत

IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। दरअसल टी20 क्रिकेट में 12000 रनों के मुकाम से किंग कोहली केवल 35 रन दूर हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG 1st T20: रोहित-कोहली की वापसी के बाद कट सकता है इन धुरंधरों का पत्ता, देखें संभावित प्लेइंग XI

अगर कोहली अफगानिस्तान के विरुद्ध पहले टी20 में 35 रन बना लेते हैं, तो वे 12000 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। जबकि टी20 के इतिहास में रनमशीन कोहली 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।

374 टी20 मैचों की 357 पारियों में विराट कोहली 41.40 की औसत से 11965 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनके खाते में 8 शतक और 91 अर्धशतक मौजूद हैं। 122 रनों की नाबाद पारी उनका हाई स्कोर रहा है। कोहली के बाद टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं। रोहित के बल्ले से 423 मैचों की 410 पारियों में 11035 रन निकले हैं। 14562 रनों के साथ क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG 1st T20I: जबरदस्त है मोहाली में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे गवाही

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
क्रिस गेल (WI)46345536.2214562
शोएब मलिक (PAK)52548636.3912993
किरोन पोलार्ड (WI)63756531.1312390
विराट कोहली (IND)37435741.4011965
एलेक्स हेल्स (ENG)42542230.0111736

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें