HomeIndia vs AfghanistanIndore Holkar Stadium T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या...

Indore Holkar Stadium T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, कौन मारेगा बाजी? देखें आंकड़े

Indore Holkar Stadium T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, कौन मारेगा बाजी? देखें आंकड़े
Indore Holkar Stadium T20I Stats and Records: बैटिंग या बॉलिंग, स्पिन या फास्ट, कौन मारेगा बाजी? देखें आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2nd T20) के बीच दूसरी भिड़ंत होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर (Holkar Cricket Stadium Indore) में 14 जनवरी को होगी। बता दें कि टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त पहले से है। इस स्थिति में जहां मेजबान भारत सीरीज अपने नाम करने तो वहीं मेहमान टीम सीरीज बचाने की कोशिश करेगी। याद दिला दें कि मोहाली में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीता था।

- Advertisement -

इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी20 आंकड़े

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। यहां आखिरी टी20 मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। 2022 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया पर 49 रन से जीत दर्ज की थी। भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) मैच इस मैदान पर पहला टी20I होगा।

ये भी पढ़ें | इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर

इंदौर में अब तक खेले गए 3 टी20 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 बार जीती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को एक बार जीत हाथ लगी। टॉस जीतने वाली टीम एक बार और टॉस हारने वाली टीम को 2 बार जीती मिली। इस स्टेडियम में 260/5 रनों का सबसे बड़ा स्कोर 2017 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। जबकि 142/9 सबसे छोटा स्कोर है, जिसे श्रीलंका ने 2020 में टीम इंडिया के खिलाफ बनाया था।

- Advertisement -
कुल टी20 अंतर्राष्ट्रीय3
टाई/रद्द0
सबसे बड़ा स्कोर (IND vs SL)260/5
सबसे छोटा स्कोर (SL vs IND)142/9
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत2
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत1
टॉस जीतने वाली टीम को जीत1
टॉस हारने वाली टीम को जीत2

Indore Holkar Ground: प्लेयर्स रिकॉर्ड पर एक नजर

इंदौर होलकर क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड केएल राहुल के खाते में हैं। उन्होंने 2 टी20आई मैचों में 134 रन बनाए हैं। जबकि हाई स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों का शतक जड़ा था। इस मैदान में सर्वाधिक 5 विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं। 4/52 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े यूजवेन्द्र चहल ने बनाए हैं।

ये भी पढ़ें | Holkar Stadium Indore में भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20, देखें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बल्लेबाजों के लिए मददगार इंदौर की पिच पर तेज गेंदबाजों ने 24 विकेट निकाले। वहीं दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों ने 14 विकेट अपने नाम किए।

सबसे ज्यादा रन (केएल राहुल)134
सबसे बड़ी पारी (रोहित शर्मा vs SL)118
सबसे ज्यादा विकेट (कुलदीप यादव)5
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (युजवेंद्र चहल vs SL)4/52
तेज गेंदबाजों को विकेट24
स्पिन गेंदबाजों को विकेट14
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर