HomeIndia vs AfghanistanHolkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और...

Holkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर

Holkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर
Holkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर

टीम इंडिया (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जीत के किया है। मोहाली में भारत ने मेहमानों को 6 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की लीड अपने नाम की। अब भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2nd T20) के बीच दूसरा मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर (Holkar Cricket Stadium Indore) में खेला जाएगा। इंदौर के टॉप-5 टी20 बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची पर आइए एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 टी20 बल्लेबाज

इंदौर में सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने 2 मैचों में 67.00 की 134 रन बनाए हैं। इस मैदान पर रोहित शर्मा शतक जड़ चुके हैं। साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 118 रन जड़े थे। 2 मैचों में 118 रनों के साथ वे इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG: शून्य पर आउट हुए रोहित शर्मा, ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने

111 रन बनाने वाले श्रीलंका के कुसल परेरा होलकर क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के रिले रोसो ने 100 और क्विंटन डिकॉक ने 68 रन इस मैदान पर अपने नाम किए।

- Advertisement -
बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
केएल राहुल2267.00134
रोहित शर्मा2259.00118
कुसल परेरा2255.50111
रीले रोसो11100
क्विंटन डिकॉक1168.0068

Holkar Cricket Stadium Indore: टॉप-5 टी20 गेंदबाज

2 मैचों में 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इंदौर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं। इसके बाद युजवेंद्र चहल का नंबर आता है। चहल ने यहां एकमात्र मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 52 रन देकर 4 विकेट झटके थे। ड्वेन प्रिटोरियस और शार्दूल ठाकुर के खाते में इंदौर में 3-3 विकेट दर्ज हैं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
कुलदीप यादव2218.005
युजवेंद्र चहल1113.004
ड्वेन प्रिटोरियस118.663
शार्दूल ठाकुर117.663
वानिन्दु हसरंगा1115.002
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर