Search
Close this search box.

Holkar Stadium Indore में भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20, देखें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Holkar Stadium Indore में भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20, देखें टीम इंडिया का रिकॉर्ड
india vs afghnaistan 2nd t20 indore holkar cricket stadium

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच दूसरा टी20 इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium Indore) में 14 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मोहाली (Mohali) में पहला मैच 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरे मैच में जीत दर्ज कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना सीरीज भी जीतना चाहेगी। चलिए जानते हैं, इंदौर में टीम इंडिया के हार-जीत के आंकड़े क्या कहते हैं?

होलकर स्टेडियम इंदौर में 2-1 से आगे है भारत

करीब 15 महीने बाद इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करने को तैयार है। इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत-हार का रिकॉर्ड 2-1 रहा है। यहां अब तक कुल मिलाकर तीन टी20आई मुकाबलों का आयोजन हुआ है। तीन में से भारत ने 2 मैच जीते। जबकि एक मैच में भारत ने हार का सामना किया।

ये भी पढ़ें | Holkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर

Holkar Cricket Stadium Indore: टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड

होलकर स्टेडियम में आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनों से शिकस्त दिया था। इसके पहले श्रीलंका के विरुद्ध दोनों टी20 मैच भारत ने जीते थे। 2017 में भारत ने 88 रन और 2020 में 7 विकेट से बाजी मारी थी।

मैचविरोधीसालस्टेडियमनतीजा
पहला टी20भारत बनाम श्रीलंका2017इंदौरभारत 88 रन से जीता
दूसरा टी20भारत बनाम श्रीलंका2020इंदौरभारत 7 विकेट से जीता
तीसरा टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीका2022इंदौरसा. अफ्रीका 49 रन से जीता

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें