HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में...

IND vs ENG: ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन जाएगा भारत

IND vs ENG: ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन जाएगा भारत
IND vs ENG: ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन जाएगा भारत

25 जनवरी को दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। हैदराबाद में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज के साथ होगी। टीम इंडिया के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2023-2025 (ICC World Test Championship Points Table) में नंबर 1 बनने का मौका होगा। हालांकि इसके लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा। चलिए उन समीकरणों पर पर गौर करते हैं, जिनको पूरा करते ही भारत WTC अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें | राजीव गांधी स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची

- Advertisement -

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन सकता है भारत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा पॉइंट्स टेबल 2023-2025 के अनुसार 61.11 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है। 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है। इसके बाद 50 प्रतिशत अंकों वाली साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम मौजूद है।

अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ नंबर 1 बनना है, तो इसके लिए कुछ शर्तें हैं जो पूरी होनी जरूरी है।

पहली शर्त है कि भारत को किसी भी हाल में इंग्लैंड से मैच जीतना होगा।

दूसरी शर्त है कि वेस्टइंडीज ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने या फिर मैच ड्रॉ करने में सफल हो जाए।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG: राजीव गांधी स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, एक नजर दिलचस्प आंकड़ों पर

अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला पहला टेस्ट जीत लेती है, तब भारत के 38 अंक और 63.33 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। उधर अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हारता है, तब उनके 66 अंक और 55.00 प्रतिशत अंक बचेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर ऑस्ट्रेलिया 70 अंक और 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल जाएगा। इन दोनों ही स्थितियों में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में फिर नंबर वन बन जाएगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर