India vs South Africa 2nd Test भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स की मेजबानी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। पहले मैच की बात करे तो टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने दोनों पारी मिलाकर 114 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 38 और दूसरी पारी में 76 रन जड़े थे।
अब केपटाउन (Newlands Cape Town) में कोहली के बल्ले से एक बड़ी और मैच जिताऊ पारी की दरकार होगी। यही नहीं दूसरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पाकिस्तान के दो दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd Test: बेहद खराब है केपटाउन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
दरअसल कोहली ने अपने टेस्ट जीवन में 112 पारियों में 49.38 की औसत से 8790 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए। अब न्यूलैंड्स में प्रोटियाज के खिलाफ अगर कोहली 41 रन बना लेते हैं, तो इंजमाम-उल-हक को पीछे छोड़ देंगे। वहीं 43 रन बनाने पर वे जावेद मियांदाद को भी पीछे छोड़ देंगे।
120 टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-हक ने 200 पारियों में 8830 रन बनाए हैं। वहीं जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों की 189 पारियों में 8832 रन अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, जानिए कब और कहां देखें मैच