Search
Close this search box.

IND vs SA: केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, जानिए कब और कहां देखें मैच

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, जानिए कब और कहां देखें मैच
IND vs SA: केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, जानिए कब और कहां देखें मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया पहला टेस्ट महज तीन में खत्म हो गया। प्रोटियाज ने उस मैच को एक पारी और 32 रनों के धमाकेदार अंतर से जीता। इस बड़ी जीत के बाद सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हो गया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया को सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने के लिए किसी भी कीमत पर दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा। अगर भारत दूसरा टेस्ट हारता या ड्रॉ करता है, तो वे सीरीज भी हार जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की सेना केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए पूरा दमखम झोंक देगी। उधर दूसरे टेस्ट के लिए डीन एल्गर को कप्तानी सौंपी दी गई है। एल्गर का ये विदाई टेस्ट होगा। निश्चित तौर पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट रोमांचक होने वाला है।

यहां इतने बजे से देखें दूसरा टेस्ट

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण (IND vs SA 2nd Test Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में इस टेस्ट का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) डिज़्नी प्लस हॉस्टर पर देख सकते हैं।

बता दें कि मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस का सिक्का डेढ़ बजे उछाला जाएगा। याद दिला दें कि सेंचुरियन में पहला टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें