Search
Close this search box.

IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी
IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी

India vs South Africa 1st Test: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत को एक पारी और 32 रन से हार झेलनी पड़ी है। करारी हार के बाद 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। इतना ही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-2025) में भी भारत को पहले स्थान से हाथ धोना पड़ा।

विराट कोहली को छोड़ बाकी फेल

163 रनों की बढ़त के साथ साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में 34.1 ओवर में 131 के स्कोर पर धराशायी कर दिया। विराट कोहली के अलावा बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कोहली ने 82 बॉल में 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट के टेस्ट जीवन की 30वीं फिफ्टी रही।

रनमशीन के अलावा शुभमन गिल दूसरे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। गिल ने 26 रन बनाए। बाकी के खिलाड़ी सिंगल डिजिट में फंस कर रह गए। नांद्रे बर्जर ने 33 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मार्को जेन्सन ने 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे

बाकी मैच का हाल

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 8वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली। वहीं कगिसो रबाडा ने 14वां फाइव विकेट हॉल किया था। 245 रनों के जवाब में प्रोटियाज ने 408 रनों का स्कोर बनाकर 163 रन की बढ़त हासिल की।

245 के स्कोर में डीन एल्गर ने 14वां शतक लगाया। उनके बल्ले से 185 रन निकले। एल्गर के अलावा मार्को जेन्सन ने 84 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। 185 रन की धमाकेदार पारी के लिए एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें | IND W vs AUS W: लिचफिल्ड-पेरी के दम ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, रोड्रिग्स-पूजा की दमदार पारी बेकार

WTC पॉइंट टेबल में फिसला भारत

IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी
IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023-2025) के पॉइंट टेबल में भारत ने पहला स्थान खो दिया है। साउथ अफ्रीका के हाथों मिली इस हार के बाद भारतीय टीम पहले से पांचवें स्थान पर फिसल गई। इस मैच के पहले तक वे 66.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर वन थे। अब 3 मैचों में भारत के 44.44 प्रतिशत अंक रह गए हैं।

WTC 2025 का पहला टेस्ट खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान हो गई है। पाकिस्तान (61.11) दूसरे, न्यूजीलैंड (50.00) तीसरे और बांग्लादेश (50.00) चौथे स्थान पर कायम है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें