IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे

Manoj Kumar

December 28, 2023

IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे
IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे
IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे

Rohit Sharma’s Unwanted Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है। 163 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट शून्य पर गंवा दिया। 8 गेंदों का सामना करने के बाद वे कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद बोल्ड हो गए।

बता दें कि पहली पारी में भी रोहित बल्ले से नाकाम रहे थे। तब उन्होंने 5 रन बनाए थे। दूसरी पारी में शून्य पर आउट होते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया।

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। 462 इंटरनेशनल मैचों में 18193 रन और 45 शतक जड़ने वाले हिटमैन 31 बार शून्य पर आउट हुए। बता दें कि रोहित 261 वनडे में 16, 148 टी20आई में 10 और 53 टेस्ट में 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर पहुंचे

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो बनाने के मामले में रोहित ने वीरेंद्र सहवाग (Virender sehwag) की बराबरी कर ली है। रोहित और सहवाग के नाम 31-31 डक हो गए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शून्य सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खाते में हैं। दोनों दिग्गज 34-34 बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता नहीं खोल पाए।

29 बार शून्य पर आउट होने वाले सौरव गांगुली लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय-

खिलाड़ीमैचपारीरनशून्य
सचिन तेंदुलकर6647823435734
विराट कोहली5185762658434
वीरेंद्र सहवाग3614301688031
रोहित शर्मा4624831819331
सौरव गांगुली4204841842229
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट वाले भारतीय (1-7 बल्लेबाजी क्रम)
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।