इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के नायक फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने चार ओवर में केवल 23 रन खर्च किए और तीन सफलताएं अपने नाम की।
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत की नजर एक और जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लिश टीम वापसी करते हुए सीरीज बराबर करना चाहेगी। भले ही भारत ने पहले मैच में आसान जीत दर्ज की, बावजूद इसके चेन्नई में होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है।
भारत की प्लेइंग-11 में हो सकता है एक बड़ा बदलाव
इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 में लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है। कोलकाता में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह बिना विकेट के खाली हाथ वापस लौटे थे। रवि बिश्नोई की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नजर आ सकते हैं। शमी ने पिछला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2022 के विश्व कप में खेला था। ऐसे में अगर शमी वापसी करते हैं, तो वह करीब दो साल बाद इस प्रारूप में दोबारा दिखेंगे।
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती