Champions Trophy 2025: रोहित की कप्तानी में बुमराह-शमी की वापसी, सिराज-सैमसन का कटा पत्ता

Manoj Kumar

January 18, 2025

india squad for icc champions trophy 2025

Champions Trophy 2025 India squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इस टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है। एक बदलाव के साथ यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। इंग्लैंड वनडे के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के बैकअप के तौर पर अलग से टीम में जोड़ा गया है।

तीन दिग्गजों की वापसी

पाकिस्तान और यूएई (दुबई) में होने वाले 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने वापसी की है। ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी हैं। तीनों ही खिलाड़ी आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे। यानि ये तिकड़ी करीब 14 महीने बाद 50 ओवर फॉर्मेट में लौट रही है। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।

15 सदस्यीय वनडे स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। इसका मतलब बुमराह-शमी के साथ अर्शदीप सिंह तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन विभाग में एकमात्र स्पेशलिस्ट कुलदीप यादव हैं। उनका साथ रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल निभाएंगे। केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर भारतीय दल में रखा गया है। टी20I में शानदार फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।