Arshdeep Singh T20 Record: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 7 विकेट और 43 गेंद बाकी रहते जीत लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए यह मुकाबला बेहद यादगार रहा। वह भारत की तरफ से टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।
इस मैच के पहले तक टी20आई में सर्वाधिक विकेट का भारतीय रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर था। चहल ने 80 टी20I मैचों में 96 विकेट लिए हैं। 97 विकेट के साथ चहल को पीछे छोड़ते हुए अब अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। मैच में दो विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या ने भी भूवेनश्वर कुमार को पीछे छोड़कर सूची में तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है। हार्दिक के 96 विकेट हो गए हैं। जबकि भुवनेश्वर ने 90 विकेट इस फॉर्मेट में लिए हैं।
टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- अर्शदीप सिंह- 97
- युजवेंद्र चहल- 96
- हार्दिक पांड्या- 91
- भुवनेश्वर कुमार- 90
- जसप्रीत बुमराह- 89
अर्शदीप के टी20 इंटरनेशनल करियर में विस्तार से नजर डाले तो उन्होंने 61 मैचों में 17.90 की औसत से 97 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने दो बार एक पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट निकाले। 4/9 अर्शदीप के सर्वोच्च आंकड़े हैं जो उन्होंने साल 2024 के वर्ल्ड कप में यूएसए के खिलाफ हासिल किए थे। वही इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर उन्होंने चार ओवर में 17 रन खर्च दो विकेट अपने नाम किए।