हमारे बारे में
Ek Cup Cricket क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐसी जगह है जहां क्रिकेट की ताजा और विस्तृत खबरें हिन्दी में मिलती है। इसके अलावा खबरों में मैच के स्कोरकॉर्ड, आईसीसी टीम और प्लेयर रैंकिंग, रोचक आंकड़े, मैच कार्यक्रम, सहित क्रिकेट से जुड़ी दुनिया भर की तमाम जानकारी शामिल होती हैं। हमारा प्रयास आपके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च जानकारी लाना है।
Ek Cup Cricket की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। जिनको क्रिकेट का जुनून बचपन से ही रहा है। क्रिकेट के प्रति मन में उमड़ रही भावनाओं और विचारों को लोगों के समक्ष उकारने के लिए इस वेबसाईट निर्माण किया गया है। हमारे बारे में और अधिक जानकारी या किसी भी सवाल के लिए ekcupcricket@gmail(dot)com पर संपर्क किया जा सकता है।