HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 2025: सूर्या के निशाने पर टी20 का महारिकॉर्ड, विराट-रोहित...

IND vs ENG 2025: सूर्या के निशाने पर टी20 का महारिकॉर्ड, विराट-रोहित वाली खास लिस्ट में जाने का मौका

Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास विराट-रोहित वाली खास लिस्ट में शामिल होने का मौका है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करेगी। बता दें कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कोई भी सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में सूर्यकुमार की नजर भारत को एक और सीरीज जिताने पर होगी। इसके अलावा सूर्या के निशाने पर टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा, जिसको पूरा करने के वह काफी करीब है।

सूर्यकुमार यादव की नजर 8000 टी20 रन पर

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में 304 मैचों में करीब 35 की औसत से 7875 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 54 अर्धशतक लगाए। अब उनको 8000 टी20 रन पूरे करने के लिए 125 रनों की और जरूरत है, जिसको पूरे करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में सूर्या के पास मैच पांच मैच होंगे। सूर्यकुमार टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं। उनके लिए पांच मैचों में 125 निकालना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

- Advertisement -

ऐसे पांचवें भारतीय होंगे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव अगर टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह इस मुकाम को हासिल करने वाले पांचवें भारतीय होंगे। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विराट कोहली हैं। कोहली ने 399 टी20 मैचों में 12886 रन अपने नाम किए। विराट के बाद रोहित शर्मा मौजूद हैं। 448 मैचों में हिटमैन के बल्ले से 11830 रन आए। 334 मैचों में 9797 रनों के साथ बाएं हाथ के शिखर धवन तीसरे पायदान पर हैं। टी20 क्रिकेट में 8000 प्लस रन बनाने वाले सुरेश रैना चौथे भारतीय हैं। रैना ने 8654 रन बनाए।

विराट कोहली- 12886

रोहित शर्मा- 11830

शिखर धवन- 9797

सुरेश रैना- 8654

सूर्यकुमार यादव- 7875

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर