WPL full schedule 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ौदा में करेंगे। WPL 2024 का तीसरा संस्करण पांच टीमों यानि दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
20 लीग मैच, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल समेत टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 23 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इन 23 मैचों को चार अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा। सबसे पहले बड़ौदा का नंबर आता है, जहां के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में 14 से 19 फरवरी तक शुरू के छह मैच खेले जाएंगे। अगला नंबर बेंगलुरू का है, जो सबसे ज्यादा आठ मुकाबलों की मेजबानी की करेगा। 21 फरवरी से 1 मार्च तक सारे मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होंगे।
इसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम को केवल चार मैचों की मेजबानी दी गई है। इस मैदान पर 3 मार्च से 8 मार्च तक मैच खेले जाएंगे।
WPL 2025 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

एलिमिनेटर और फाइनल समेत आखिरी के दो लीग मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम होस्ट करेंगे। आखिरी लीग मैच 20 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आयोजित होगा। एलिमिनेटर 13 मार्च और फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। बताते चलें कि इस बार 2025 के डब्ल्यूपीएल में एक भी डबल हेडर मैच नहीं है।