Smriti Mandhana ODI Hundred: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे 304 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने आयरलैंड का 3-0 से व्हाइट वॉश भी कर दिया। भारतीय महिला वनडे के इतिहास में 304 रनों की ये सबसे बड़ी जीत है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया विमेन ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड की महिला टीम 31.4 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
435 के स्कोर में टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। रावल ने 20 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 129 गेंदों में 154 रन बनाकर वनडे करियर की पहली सेंचुरी जमाई। वहीं दूसरी तरफ मंधाना ने वनडे में 10वां शतक पूरा किया। उन्होंने 12 चौके आर 7 छक्के के दम पर 80 गेंदों में 135 रन जड़ दिए। इस दौरान मंधाना ने महज 70 गेंद में शतक पूरा किया।
सबसे तेज भारतीय वनडे शतक स्मृति मंधाना के नाम
स्मृति मंधाना को शतक पूरा करने के लिए केवल 70 गेंदें लगीं। इसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम पर था, जिन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 87 बॉल पर वनडे प्रारूप में सैकड़ा जड़ा था। 2017 में भी कौर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए 90 बॉल पर सेंचुरी पूरी की थी।
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाली चौथी महिला खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्स हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में 102 रनों की पारी खेल पहला वनडे शतक लगाया था। तब रोड्रिग्स ने 90 गेंद में शतक पूरा किया था। लिस्ट में पांचवां नाम हरलीन देओल का है, जिनके बल्ले से पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 बॉल में शतक आया था।
भारत के लिए महिला वनडे में सबसे तेज शतक
स्मृति मंधाना- 70 गेंद vs आयरलैंड, 2025
हरमनप्रीत कौर- 87 गेंद vs साउथ अफ्रीका, 2024
हरमनप्रीत कौर- 90 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, 2017
जेमिमाह रोड्रिग्स- 90 गेंद vs आयरलैंड, 2025
हरलीन देओल- 99 गेंद vs वेस्टइंडीज, 2024