IND vs ENG 1st T20: इस दमदार प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कैप्टन सूर्या, शमी की वापसी लगभग तय

Manoj Kumar

January 15, 2025

india possible xi for ind vs eng 1st t20I 2025

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। जबकि सालों बाद मोहम्मद शमी भी वापसी कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है, आइए जानते हैं।

मोहम्मद शमी का स्थान लगभग पक्का

इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना तय माना जा रहा है। शमी करीब दो साल बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20I मैच 2022 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लिया और फिर चोट के कारण बाहर हो गए। अब मोहम्मद शमी एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टी20 में वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं।

तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत

ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिन गेंदबाज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की तिकड़ी एकसाथ नजर आई थी। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी मोहम्मद शमी और धाकड़ अर्शदीप सिंह पर होगा। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी फास्ट बॉलिंग के शानदार विकल्प हैं।

बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो संजू सैमसन ओपनर के अलावा विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। स्क्वाड में ध्रुव जुरेल के रूप में एक और विकेटकीपर को रखा गया है। लेकिन उनको मौका मिलने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं। सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तिलक वर्मा नंबर तीन और कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर उतर सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह का नंबर आता है।

पहले टी20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।