HomeIndia vs EnglandIND vs ENG Stats: पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स हुई बारिश, अश्विन-रूट ने...

IND vs ENG Stats: पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स हुई बारिश, अश्विन-रूट ने रचा इतिहास

IND vs ENG Stats: पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स हुई बारिश, अश्विन-रूट ने रचा इतिहास
IND vs ENG Stats: पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स हुई बारिश, अश्विन-रूट ने रचा इतिहास

India vs England 1st Test Stats Review: इंग्लैंड ने भारत खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट 28 रन से अपने नाम कर लिया है। इंग्लिश टीम को दूसरी पारी में 420 के स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद भारत को 231 रनों का लक्ष्य का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर ढेर हो गई। 28 रनों की इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

स्कोर की बात करे तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 436 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद 190 रनों की तगड़ी बढ़त अपने नाम की। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए और टीम इंडिया को 231 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले ओली पोप (Ollie Pope) प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने 7 विकेट अपने नाम किए।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | WTC Points Table Updated: इंग्लैंड से हारने के बाद भारत को 3 स्थान का नुकसान, देखें WTC पॉइंट टेबल

IND vs ENG 1st Test: एक नजर बड़े रिकॉर्ड्स पर

जो रूट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 48 टेस्ट की 88 पारियों में उनके 4018 रन हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन

जो रूट- 4018

मार्नस लाबुशेन- 3805

स्टीव स्मिथ- 3435

रविचंद्रन अश्विन ने WTC में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाले अश्विन भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट

नाथन लियॉन- 174

पैट कमिन्स- 169

आर अश्विन- 154

ओली पोप ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए। इसी के साथ पोप भारतीय सरजमीं पर दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

एंडी फ्लॉवर- 232*, नागपूर 2000

ब्रेंडन मैकुलम- 225, हैदराबाद 2010

गैरी सोबर्स- 198, कानपुर 1958

ओली पोप- 196, हैदराबाद 2024

सईद अनवर- 188*,कोलकाता 1999

ये भी पढ़ें | IND vs ENG 1st Test: डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले के आगे पस्त भारत, 28 रन से जीता इंग्लैंड, 1-0 से आगे

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन भारत के लिए

सचिन तेंदुलकर- 34357

विराट कोहली- 26733

राहुल द्रविड़- 24064

रोहित शर्मा- 18483

सौरव गांगुली- 18433

जो रूट ने टेस्ट करियर में तीसरी बार एक पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया। जो रूट के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े-

5/8 बनाम भारत, अहमदाबाद 2011

4/79 बनाम भारत, हैदराबाद 2024

4/87 बनाम साउथ अफ्रीका, केबरहा 2020

इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। एक नजर इस रिकॉर्ड लिस्ट पर-

जेसन क्रेजा (AUS) – 8/215, नागपूर 2008

टॉम हार्टले (ENG)- 7/62, हैदराबाद 2024

टॉड मर्फी (AUS)- 7/124, नागपूर 2023

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर