Search
Close this search box.

WTC Points Table Updated: इंग्लैंड से हारने के बाद भारत को 3 स्थान का नुकसान, देखें WTC पॉइंट टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
WTC Points Table Updated: इंग्लैंड से हारने के बाद भारत को 3 स्थान का नुकसान, देखें WTC पॉइंट टेबल
WTC Points Table Updated: इंग्लैंड से हारने के बाद भारत को 3 स्थान का नुकसान, देखें WTC पॉइंट टेबल

इंग्लैंड ने भारत (India vs England) को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारत को बड़ा झटका लगा है। मैच की बात करें तो 190 रनों की बढ़त के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुकाबला जीतने में नाकाम रही।

पहले ओली पोप (Ollie Pop) की शानदार बल्लेबाजी और फिर टॉम हार्टले (Tom Hartley) की घातक गेंदबाजी के चलते भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा। 190 रनों से पिछड़ने के बाद ओली पोप के 196 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को 420 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद 231 रन चेज करने उतरी टीम इंडिया को टेस्ट डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने 7 विकेट लेकर 202 के स्कोर पर ढेर कर दिया। मैच समरीकार्ड यहां देखें।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को 3 स्थान का नुकसान

इंग्लैंड के हाथों मिली 28 रन के बाद भारत पांचवें स्थान पर फिसल गया है। इसके पहले वे 54.17 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर थे। अब 5 टेस्ट मैच में 2 जीत और 2 हार के बाद टीम इंडिया के 43.33 प्रतिशत अंक रह गए हैं। उधर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 रन से मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। हालांकि 55.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वे पहले पायदान पर बने हुए हैं।

टीम इंडिया के नंबर 5 पर खिसकने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर आ गया है। इन तीनों टीम के 50 प्रतिशत पॉइंट्स हैं।

WTC Points Table 2023-2025: भारत की जीत के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतेहारेड्रॉरद्दअंकप्रतिशत अंक
1ऑस्ट्रेलिया1063106655.00
2साउथ अफ्रीका211001250.00
3न्यूजीलैंड211001250.00
4बांग्लादेश211001250.00
5भारत522102643.33
6पाकिस्तान523002236.67
7वेस्टइंडीज412101633.33
8इंग्लैंड632102129.16
9श्रीलंका2020000.00

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें