Search
Close this search box.

IND vs ENG 1st Test: डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले के आगे पस्त भारत, 28 रन से जीता इंग्लैंड, 1-0 से आगे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG 1st Test: डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले के आगे पस्त भारत, 28 रन से जीता इंग्लैंड, 1-0 से आगे
IND vs ENG 1st Test: डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले के आगे पस्त भारत, 28 रन से जीता इंग्लैंड, 1-0 से आगे

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड (India vs England) के हाथों 28 रनों की हार झेलनी पड़ी है। इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन टेस्ट डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (Tom Hartley) के आगे टीम इंडिया 202 रन पर सिमट गई।

202 रन से हारी टीम इंडिया

पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 231 रन का लक्ष्य था। जवाब में भारतीय टीम दूसरी इनिंग में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 28 रनों से हार गई। मेजबान भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन मारे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत और आर अश्विन ने 28-28 रनों का योगदान दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

केएल राहुल 22, अक्षर पटेल 17 और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर चलते बने। पहली पारी के हाई स्कोरर रहे रवींद्र जडेजा इस बार केवल 2 रन बनाने के बाद रनआउट हो गए। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे। उन्होंने 12 रन की पारी खेली।

टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लिश गेंदबाज टॉम हार्टले ने भारत के 7 खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम वापस लौटाया। उन्होंने 26.2 ओवर में 62 रन के बदले 7 सफलताएं अपने नाम की। एक-एक विकेट जो रूट और जैक लीच को हाथ लगा।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का सार

कप्तान बेन स्टोक्स के पहले बैटिंग के फैसले के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली थी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। इसके बाद टीम इंडिया ने 436 रनों का स्कोर खड़ा कर 190 रन की बढ़त हासिल की। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन जड़े तो वहीं 4 विकेट के साथ जो रूट सबसे सफल गेंदबाज रहे।

इसके बाद इंग्लैंड ने ओली पोप के 196 रनों के दम पर दूसरी पारी में 420 रनों का स्कोर खड़ा और भारत को 231 रन का लक्ष्य मिला। जसप्रीत बुमराह ने 4 सफलताएं अपने नाम की। 231 रन के जवाब में भारत दूसरी इनिंग में 202 रन ही बना सकी। टॉम हार्टले ने 7 विकेट झटके।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें