Search
Close this search box.

IND vs AUS फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता, देखें क्या कहता है नियम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता, देखें क्या कहता है नियम
IND vs AUS फाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता, देखें क्या कहता है नियम

IND vs AUS World Cup Final Playing Conditions: 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला सेमीफाइनल जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ फाइनल का टिकट कटाया। भारत ने जहां चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा, वहीं ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में पहुंची।

अब रविवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया तीसरा खिताब जीतने उतरेगी। वहीं पैट कमिन्स (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें छठवें कप पर होगी। लेकिन क्या होगा अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया? तब भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम को विजेता माना जाएगा? आइए देखते हैं नियम क्या कहता है।

ये भी पढ़ें | World Cup 2023: ये हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के 3 सबसे बड़े दावेदार, देखें कौन सबसे आगे

रविवार को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अगर बारिश बाधा डालती है तब मैच को अगले दिन यानि सोमवार को पूरा किया जा सकेगा। जी हां फाइनल मैच के लिए 20 नवंबर को एक अतिरिक्त दिन यानि रिजर्व-डे रखा गया है।

अब अगर रिजर्व-डे को भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तब आईसीसी के नियम के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। यानि दोनों टीमें ट्रॉफी आपस में साझा करेंगी। अगर ऐसा होता है तब वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी।

ये भी पढ़ें | World Cup 2023: फाइनल में शमी के निशाने पर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने विकेट की जरूरत

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें