Search
Close this search box.

World Cup 2023: फाइनल में शमी के निशाने पर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने विकेट की जरूरत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
World Cup 2023: फाइनल में शमी के निशाने पर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने विकेट की जरूरत
World Cup 2023: फाइनल में शमी के निशाने पर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने विकेट की जरूरत

Mohammed Shami close to World record: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई थी। अब जब शमी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलने उतरेंगे तब उनकी नजरें एक और विश्व रिकॉर्ड पर होगी।

गौरतलब हो कि मौजूदा वर्ल्ड कप में शमी 9.13 की औसत से 6 मैचों में 23 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 5 विकेट लेते ही शमी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

फिलहाल एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर है। स्टार्क ने 2019 वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे। 2007 में 26 विकेट लेने वाले ग्लेन मैकग्रा दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद लिस्ट में चामिंडा वास, मुथ्थैया मुरलीधरन, शॉन टेट और मोहम्मद शमी मौजूद हैं। वास ने 2003, मुरलीधरन ने 2007, टेट ने 2007 और शमी ने 2023 में 23-23 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें | World Cup 2023: ये हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के 3 सबसे बड़े दावेदार, देखें कौन सबसे आगे

इसके बाद वर्ल्ड कप 2003 में 22 विकेट लेने वाले वाले ब्रेट ली शामिल हैं। ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा भी एक वर्ल्ड कप सीजन में 22-22 विकेट चटका चुके हैं।

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाजमैचपारीसीजनविकेट
मिचेल स्टार्क1010201927
ग्लेन मैकग्रा1111200726
चामिंडा वास1010200323
मुथैया मुरलीधरन1010200723
शॉन टेट1111200723
मोहम्मद शमी66202323
ब्रेट ली1010200322
ट्रेंट बोल्ट99201522
मिचेल स्टार्क88201522
एडम जैम्पा1010202322
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

ये भी पढ़ें | IND vs AUS World Cup 2023 Final: फाइनल में इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा, पहले भारतीय बनने का मौका

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें